January 25, 2026

उत्तराखंड में आज 188 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण मामलों में आई कमी, 78 हजार से ज्यादा मामले एक्टिव

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रसार कुछ कम हुआ है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 188 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 4,496 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 5034 ठीक हुए हैं। जबकि सक्रिय मामले 78,802 पहुंच गए हैं। 

प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,87,286 हो गई है। इनमे से 1,98,530 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, अब तक प्रदेश में 4,811 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

देहरादून जिले में आज 1248 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 572 , ऊधमसिंह नगर 393, नैनीताल में 117, टिहरी में 498, पौड़ी में 391, रुदप्रयाग में 356, अल्मोड़ा में 65, उत्तरकाशी में 351, पिथौरागढ़ में 100, चमोली में 211, चंपावत में 41, बागेश्वर जिले में 153 संक्रमित मिले हैं। 

Bharatjan whatsapp group