September 17, 2025

उत्तराखंड में आज 64 कोरोना मरीजों की मौत, 8 हजार से ज्यादा रिकवर; 2903 संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 2,903 मामले सामने आए हैं, जबकि 64 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 8,164 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 57,929 हो गई है।

आज अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी गढ़वाल में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी गढ़वाल में 281, उधम सिंह नगर में 183, उत्तरकाशी में 58 मामले सामने आए हैं।

Bharatjan whatsapp group