November 21, 2024

उत्तराखंड में आज 107 कोरोना मरीजों की मौत, 5493 संक्रमित, जाने जिलेवार आंकड़े

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के 5493 मामले सामने आए हैं, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि आज 3,644 मरीज ठीक भी हुए हैं।

साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 51,127 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 86 हजार 014 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 28 हजार 209 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 2,731 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 2266 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 578, नैनीताल में 810, ऊधमसिंह नगर में 503, पौड़ी में 330, टिहरी में 153, रुद्रप्रयाग में 59,  पिथौरागढ़ में 135, उत्तरकाशी में 106, अल्मोड़ा में 163, चमोली में 116, बागेश्वर में 146 और चंपावत में 128 संक्रमित मिले।