August 19, 2025

सरकार के मंत्री ने उड़ाया मख़ौल मास्क को मुंह के बजाय पैर में पहने जाने का दिया संदेश

देहरादून

उत्तराखंड के कैबिनेट मन्त्री स्वामी यतीश्वरानंद का एक फोटो वायरल हुआ है।जिसमे मन्त्री मास्क को चहरे पर नही पांव में पहने हुए है साथ मे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल भी है। वैसे तो सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए जोर शोर से प्रचार कर रही है तमाम तरह की सख्ती भी की जा रही है लेकिन लगता है अब सरकर के नुमाइंदों को ही इस मास्क की कोई वेल्यू नही रह गयी है।