August 14, 2025

राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद,ज्वेलर्स की आंखों में मिर्च डालकर लूट का प्रयास,ज्वैलर्स की सूझ बूझ से पकड़ा गया बदमाश

देहरादून

राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद है।आज देर शाम देहरादून में एक बदमाश ने ज्वेलर्स की आंखों ने मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन ज्वैलर्स के शोर मचाने पर  लोगो ने उसे धर दबोचा औऱ जमकर उसकी पिटाई कर दी। आपको बता दें कि घटना रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम में मोहिनी ज्वैलर्स शॉप की है जहाँ आंखों में मिर्च डालकर लूट के प्रयास के आरोपी को लोगो ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी फरीद चिलकाना बेहट सहारनपुर का निवासी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि फोर्स को मौके पर भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।