August 14, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगाया कड़ी चावल का काउंटर,लोगों की उमड़ी भीड़।

देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहते है।कभी पकोड़े की ठेली पर पकोड़े बेचना हो या फिर गोल गप्पे बेचना,इतना ही नही हरीश रावत ने अपना काफिला रोक कर सड़क किनारे भुट्टे तक भूनकर लोगों को बेच डालें।

शुक्रवार को भी वे अलग ही अंदाज में दिखे।हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ एक दुकान पर पहुचे…पहले उन्होंने कड़ी चावल खाए…फिर लोगों को गर्म गर्म परोसे भी…..आप भी देखिये हरदा का ये अंदाज़,,,,,