August 15, 2025

डीएम आर राजेश कुमार ने इलेक्ट्रिक बस में किया सफर, लोगो के जाने सुझाव

 

देहरादून

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज आईएसबीटी से तहसील चौक तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस में सफर कर जनमानस से रूबरू होते हुए सेवा को ओर अधिक सुधार करने के लिए उनके सुझाव भी प्राप्त कर रहें ह

बता दे कि  डीएम डॉ आर राजेश कुमार आज आम व्यक्ति की तरह बस में सवार हुए उन्होंने बकायदा कंडक्टर से टिकट भी लिया उन्होंने बस में कुछ दूर खड़े होकर सफर भी किया। डीएम को इस तरह बस में सफर करते देख लोग उनके कायल भी हो गए।