August 16, 2025

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का प्रयास लाया रंग, आशारोड़ी से मोहन्ड़ तक अब बजेगी मोबाइल की घण्टी,बीएसएनएल ने 14 किलोमीटर लम्बे रूट पर मोबाइल टॉवर बनाने के लिए 76.14 लाख रुपए किये मंजूर।

देहरादून,

आशारोड़ी से मोहन्ड़ तक अब बजेगी मोबाइल की घण्टी,,,,

बीएसएनएल ने 14 किलोमीटर लम्बे रूट पर मोबाइल टॉवर बनाने के लिए 76.14 लाख रुपए किये मंजूर,,,

तीन मोबाइल,बीटीएस बनाये जाएंगे,मोबाइल नेटवर्क की समस्या होगी हल,,,

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी काफी समय से इस प्रोजेक्ट के लिए कर रहे थे प्रयास।। बलूनी ने बीएसएनएल से इसके लिए अनुरोध किया था। कुछ समय पहले बीएसएनएल के उत्तराखंड सर्किल ने इसका प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय भेजा