November 22, 2024

राजभवन में 8 व 9 मार्च को होगा ‘वसन्तोत्सव-2022’ का आयोजन, फूलों की होली’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम।

देहरादून.

राजभवन में 8 व 9 मार्च को होगा ‘वसन्तोत्सव-2022’ का आयोजन

* शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया निर्णय।
* राजभवन में उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘फूलदेई’ के आयोजन से होगा वसन्तोत्सव का शुभारम्भ।

* देहरादून के विभिन्न चौराहों पर फूलों के गुलदस्ते बेचने वाली छोटे कारीगर भी वसंत उत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे।
* वसंत उत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्तराखण्ड के स्थानीय भोजन की व्यवस्था।
* मशरूम, शहद उत्पादन, जड़ी बूटी, जैविक खेती आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ब्राण्ड अम्बेसडर को राज्यपाल द्वारा किया जाएगा सम्मानित।
* शहद उत्पादन, इत्र, ऐरामेटिक पौधों, औषधीय जड़ी बूटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
* फूलो के प्रदर्शन के साथ ही गमलों पर भी होगा फोकस
* ‘फूलों की होली’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम।