देहरादून
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही उत्तराखंड में बड़े सियासी ड्रामे की आहट शुरू हो गई है । भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने मूर्ति के किलाबंदी में जुट गई है भाजपा ने सरकार बनाने का अभियान पर जोड़ तोड़ की राजनीति के रणनीतिकार राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को देहरादून भी कर इसकी शुरुआत भी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी के कई क्षेत्रपो को मोर्चे पर उतारा है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देहरादून पहुंचने के साथ ही अपना काम शुरू कर दिया है इसमें एक तरफ उनके द्वारा पार्टी के मतदान अभिकर्ताओं को अलर्ट रहने और मतदान के दौरान किस प्रकार से काम किया जाता है उस के दिशा निर्देश दिए जाने का काम किया गया है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पार्टी के अलग-अलग नेताओं के साथ मुलाकात करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही बीजेपी नेता कि इन मुलाकातों के मायने प्रदेश में एक बार फिर राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है । हालांकि भाजपा के सभी नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं जिसमें भाजपा को उम्मीद है कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन फिर भी एग्जिट पोल के अनुमानों के हिसाब से जिस तरीके के रुझान दिख रहे हैं उसको देखते हुए भाजपा अब कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहती है जो सरकार बनाने की राह में रोड़ा बन सके इसलिए पार्टी के तरफ से हद विकल्प पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।
More Stories
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण