December 3, 2024

मेयर के साथ की गयी बदतमीजी गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद को पड़ी भारी, सहस्त्रधारा रोड स्तिथ निगम की जमीन पर किये गए अतिक्रमण पर चली जीसीबी, सोनिया आनंद के शिलापट पर चला निगम का हथौड़ा।

 

देहरादून

मेयर सुनील उनियाल गामा और गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद प्रकरण में आज नगर निगम की जेसीबी सोनिया आनंद के अतिक्रमण पर चल ही गयी। आज निगम की टीम ने सहस्त्रधारा रोड स्तिथ राजेश्वर नगर में सोनिया आनंद द्वारा नगर निगम की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया साथ ही सोनिया आनंद द्वारा लगाए गए शिलापट को भी हथोड़े की मदद से तोड़ दिया गया हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। बता दे कि दो रोज पूर्व सोनिया आनंद और उनके कुछ साथियों ने पार्क की एनओसी निरस्त किये जाने पर मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ उनके कक्ष में जबरन घुसकर बदतमीजी की थी।