November 22, 2024

दौलत सिंह बुटोला की स्मृति में किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं–आर्येन्द्र शर्मा

देहरादून

स्वर्गीय दौलत सिंह बुटोला के जन्म दिन के अवसर पर संजय पब्लिक इंटर कॉलेज कारबारी देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय पब्लिक इंटर कॉलेज कारबारी देहरादून द्वारा डॉ एम. एस. अंसारी महासचिव, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड को भारतीय रेडक्रॉस समिति राष्ट्रीय स्तर से *Red Cross Certificate of Merit Award 2020-21* प्राप्त होने पर *Certificate of achievement* प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर *Blood Friend Society Dehradun* द्वारा डॉक्टर एम. एस. अंसारी महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड को *Humanity Award* प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भारतीय रेडक्रॉस समिति देहरादून एवं संजय पब्लिक इंटर कॉलेज कारभारी देहरादून के समन्वय से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं ब्लड बैंक की टीम द्वारा विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक दौलत सिंह बुटोला के जन्म दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मैं मुख्य अतिथि आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि दौलत सिंह बुटोला के प्रयासों को हम मिलकर आगे बढ़ाइए उन्होंने कहा की रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है उन्होंने रक्तदान करने वालों को भी जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा उपलब्ध कराए गए स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया डॉक्टर एम एस अंसारी ने कहा कि रेडक्रॉस मानवता के लिए निस्वार्थ सेवाएं देता आ रहा है इस क्षेत्र में भी रेड क्रॉस के और अधिक सदस्य बनाए जाने की अपील की जाती है।

संजय पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज कारोबारी देहरादून के प्रधानाचार्य भगवान सिंह बिष्ट ने बताया कि हाई स्कूल में विद्यालय की छात्रा अनन्या रावत ने इस वर्ष परिषदीय परीक्षा में प्रथम 25 में स्थान बना कर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौधरी ने कहा कि दौलत सिंह बुटोला ने जीवन पर्यंत इस विद्यालय को शिक्षा के लिए अनुकूल बनाने के लिए अत्यंत लगन व मेहनत से संघर्ष किया है
जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की सचिव एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कल्पना विश्व में सभी का आभार ज्ञापित किया
दौलत सिंह बुटोला के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह का संचालन करते हुए रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अट्ठारह लोगों द्वारा रक्तदान किया गया प्रत्येक वर्ष यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर दौलत सिंह बुटोला की पत्नी उनके दोनों पुत्र, पुत्रवधू एवं पुत्री सहित प्रबंधक अमर सिंह नेगी रेडक्रॉस सदस्य डॉक्टर एस ए अंसारी जाहिद हुसैन महेंद्र सिंह रावत प्रदुमन बुटोला नंदिनी रावत सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे