August 16, 2025

ओएनजीसी की सीएसआर टीम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, मेयर सुनील उनियाल गामा ने लोगों को वृक्ष बांटकर की शुरुआत।

 

देहरादून

ओएनजीसी की निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 1 जुलाई से 15 जुलाई स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है, जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

पखवाड़ा महाप्रबंधक/ इंचार्ज सीएसआर राम राज द्विवेदी के दिशा निर्देशन 15 जुलाई तक चलेगा, इसी कड़ी में स्वच्छता के वृक्षों के वितरण की शुरुआत आज नगर निगम परिसर से की गई। मेयर सुनील उनियाल गामा ने इसकी शुरुआत करते हुए मौजूद सभी लोगों को फल और फूल जिसमें आम,अमरूद, जामुन,नीम, कनेर एवं आयुर्वेदिक वृक्ष वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय जरूरत है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें जिससे कि पर्यावरण जोकि अंसतुलित हो गया है वो संतुलित हो सके और इसके लिए हम सभी को जागरूक तो होना पड़ेगा ही साथ ही और लोगों को भी प्रेरित करना होगा कि वे भी अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। इस दौरान सरकारी विद्यालयों, आवासीय कालौनी में लगभग पन्द्रह सौ (1500) वृक्ष वितरित किये गये। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि साफ सुथरा वातावरण पाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा।


इस मौके पर सीएसआर के महाप्रबंधक टी बी हाशमी, एल एम लखेड़ा, डी डी सिंह, रोहित शर्मा,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।