हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्रांर्तगत चार साल पहले जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपित को कनखल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है।
वर्ष 2018 में कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कनखल थाने में एक युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया था। आरोपित 14 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ गया था। कोर्ट में मामले के चलते वर्ष 2018 में ही आरोपित के गिरफ्तारी के दोबारा वारंट जारी हो गए थे। शातिर आरोपित को इसकी भनक लग गई और वह शहर में ही इधर से उधर पुलिस को चमका देकर किराए पर रहकर चार साल बचता रहा। मंगलवार सुबह कनखल पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में कनखल थाना उप निरीक्षक भजराम सिंह चौहान ने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आकर फरार चल रहे आरोपित को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित युवक ऑटो चलता है।
More Stories
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई
जसपुर में पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर ,दोनों ओर से हुई फायरिंग
एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया