December 23, 2024

राजधानी के स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की छापेमारी, अनियमितताएं पाये जाने पर 5 स्पा सेंटर के किये गए चालान

देहरादून

राजधानी के स्पा सेंटरों पर आज एक बार फिर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा राजपुर रोड पर स्पा सेंटर व मसाज पार्लर की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 15 स्पा सेंटर व मसाज पार्लर चेक किए गए व अनियमितताएं पाय जाने पर कुल 5 स्पा सेंटर के पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गए,बाकी सभी स्पा सेन्टर और मसाज पार्लर को दिए गए उचित निर्देश।बीते दिनों भी शहर के कई स्पा सेंटरों पर की गई थी छापेमारी की कार्यवाही। SI हेमंत खंडूरी के नेतृत्व में AHTU की टीम की कार्यवाही जारी।।