December 23, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में बहनों से बंधवाई राखी

देहरादून

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजीव भवन ,कांग्रेस मुख्यालय पर भाई – बहन के अटूट प्यार के प्रतीक ,पावन पर्व “रक्षा बंधन “का त्यौहार मनाया और राजीव भवन में आयी बहनों से राखी बंधवाई और राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ पार्टी ध्वज को भी राखी बांधी l
इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा यह एक महान त्योहार है इस त्योहार पे भाई बहन के स्वाभिमान और रक्षा की शपथ लेता है और बहन भाई को आशीर्वाद देती है कि हमारा प्यार इसे ही बना रहे। हर साल के तरह इस साल भी ये त्यौहार धूम धाम से मनाया गया।