December 5, 2025

रोडवेज बसों में जल्द ही ड्राइवर और कंडक्टर की कमी होगी दूर, कल से आवेदन होंगे शुरू,आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी भर्तियां

देहरादून

रोडवेज बसों में जल्द ही ड्राइवर और कंडक्टर की कमी होगी दूर।

रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए कल से आवेदन होंगे शुरू।

आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी भर्तियां।

एमकेएसएसएसएस एजेंसी को सौंपी गई है परीक्षा कराने की जिम्मेदारी।

ड्राइवर के 233 और कंडक्टर के 356 पदों के लिए होगी भर्ती।

ड्राइवर की शैक्षणिक योग्यता 8 पास और कंडक्टर की रखी गई है 12 पास।

ड्राइवर के लिए 42 वर्ष और कंडक्टर के लिए 40 वर्ष आयु की गई है अनिवार्य।

13 अगस्त से 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।