October 16, 2025

करंट लगने से मां और 1 साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत

देहरादून: चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत गोदी गिंवाला में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां और एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विकासखंड के ग्राम पंचायत गोदी गिंवाला में शुक्रवार सुबह विद्या देवी 24 साल पत्‍नी प्रवीन सिंह रावत मशीन से छाछ बना रही थी।तभी मशीन पर करंट आ गया। इससे विद्या और उसकी एक साल की बेटी अदिति बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।