December 22, 2024

तिरंगे का हुआ अपमान, फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रूड़कीं

रुड़की के मच्छली मोहल्ले में एक मछली बेचने वाले दुकानदार ने तिरंगे का बड़ा अपमान किया है दुकानदार ने अपनी दुकान से तिरंगा उतारकर मछली पर ढक दिया जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है।गौरतलब है कि देश मे इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव को सरकार से लेकर राजनीतिक दलों विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के तहत मनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में घर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।इस बार तिरंगे को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। भी इन सबमें बढ़चढकर भागीदारी की। तिरंगा सिर्फ घरों में नही लगा बल्कि लोगों ने अपने वाहनों से लेकर अपने संस्थानों और दुकानों पर भी लगाया।ऐसे ही सम्मान से राष्ट्र ध्वज को उतारकर सम्मानजनक स्थान पर रखना सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन कुछ लोग इसमे भी बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं क्योंकि फिलहाल तिरंगे के अपमान की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। तस्वीर है रुड़की के मछली बाजार की है जहां एक मछली विक्रेता ने इस तिरंगे को मछलियों के वर्तन पर ढक दिया। तस्वीर वायरल हुई और मामला पुलिस तक पहुंचाया तो हरकत में आई पुलिस ने कानूनी कारवाई की तैयारी शुरू कर दी है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया इस मामले में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा जा रहा है।