देहरादून
वन विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 26 अधिकारी,कर्मचारियों पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया गया है। 15 अगस्त को मुख्यालय में विभागीय मुखिया पीसीसीएफ विनोद सिंघल ने उनको सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया।इनमें रेंजर डा. उदय गौड़, प्रताप पंवार,रूप नारायण गौतम, वन आरक्षी नवीन ध्यानी,अमृता डोभाल, दीपक नेगी, प्रिया सिंह, पर्यावरणविद डा. आलोक सोनी,सांख्यिकी अधिकारी रीता कांडपाल,अनुसंधान सहायक अंजू भंडारी,ज्योति प्रकाश जोशी,अक्सा रहमान, वन दरोगा सोहन लाल,कैलाश तिवारी,मयोली वन पंचायत के सरपंच गणेश जोशी,अर्दली सुरेंद्र क्षेत्री,वरिष्ठ सहायक सौरभ रावत,सरपंच क्वैदल नैनीताल मुन्नी बिष्ट, जोशीखोली नैनीताल के सरपंच प्रकाश जोशी, टिहरी वन पंचायत सरपंच हुकम सिंह, सांख्यिकी अधिकारी डा. पीके कौशिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ममता भंडारी,प्रधान सहायक मोनिका लटवाल,वन आरक्षी प्रिया सिंह, जीआईएस तजिंदर कौर,कंप्यूटर आपरेटर नवनीत कुड़ियाल और चालक ईनाम अली शामिल है।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई