December 22, 2024

दून स्मार्ट सिटी को मिला स्कॉच अवार्ड इन म्युनिसिपल गवर्नेंस का सम्मान

देहरादून: देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्कॉच अवॉर्ड 2022 की म्युनिसिपल गवर्नेंस श्रेणी के अंतर्गत सिल्वर पुरस्कार जीता है। शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सहित अन्य कार्यों में बेहतरी को लेकर यह पुरस्कार मिला है।बुधवार को अवार्ड ऑन लाइन माध्यम से आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में जिलाधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड सोनिका को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार 2003 में स्थापित हुआ और यह पुरस्कार उन लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों के लिए समर्पित है, जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं।जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की ओर से देहरादून स्मार्ट सिटी को सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक पृथक पहचान मिल रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी को पूर्व में भी अपने कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। पुरस्कारों से कार्यों को पहचान मिलने के साथ ही टीम में और अधिक कार्य के लिए उत्साह को बढ़ाता है। डीआईसीसीसी दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का पूरा उपयोग करके देहरादून सिटी को ओर भी अधिक सुरक्षित बनाए जाने का निरन्तर प्रयास जारी है।गौरतलब है कि सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामांकन किया गया था। इसके अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यों का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था। इनमें शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में लगभग 536 अलग-अलग स्थानों पर कैमरे स्थापित किये गए हैं। जिनके माध्यम से अब तक कुल 56060 चालान किए जा चुके हैं। इससे तेज वाहन चलाने वालों पर रोक लगाई गई है।इसके अलावा शहर में 107 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स स्थापित किये गए हैं। 24 स्थानों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं। 50 वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। सिटी एंट्री एग्जिट एवं एंट्री प्वॉइंट्स पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन कैमरे स्थापित किये गए हैं। ट्रैफिक की संसेटिविटी मॉनिटरिंग करने के लिए 36 सेंसर ‘ए’ और 40 सेंसर ‘बी’ लगाए गए हैं। उपरोक्त कार्यों के आधार पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह अवार्ड जीता है।