December 22, 2024

UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश, दोषी व्यक्तियों को बक्शा न जाए

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा है कि, जो जांच दोषियों के खिलाफ चल रही है ,वह जांच यूं ही चलती रहेगी और अन्य कोई और भी दोषी अगर इसमें पाया जाता है ,तो उसे किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, सरकार यह भी कोशिश कर रही है कि जो अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनकी परीक्षाओं में किसी तरह का विलंब ना हो और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो लेकिन अगर पार्टी और संगठन से जुड़ा कोई अन्य कार्यकर्ता या नेता भी इस खेल में इंवॉल्व होगा तो उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।