December 22, 2024

पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर उठाये सवाल

देहरादून

उत्तराखंड भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता यमुनोत्री से पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि इस बार कार्यकारिणी में कुछ ऐसे लोगों को पद दिए गए हैं जिनको पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा चुनाव में पार्टी के ही प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया गया था । पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि ऐस लोगों को पद दिए जाने से पार्टी के निष्ठावान कर्मठ कार्यकर्ताओं का मनोबल नीचे गिरता है इसलिए पार्टी को एक बार पुनः ऐसे लोगों पर विचार करना चाहिए।