December 22, 2024

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत थार्ती नैलचामी में बादल फटने की सूचना,

टिहरी

टिहरी के घनसाली में तेज बारिश के चलते टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत थार्ती नैलचामी में बादल फटने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है बादल सुबह 6 बजे के करीब फटा जिससे गार्ड गधेरे पर तेजी के साथ उफान पर आ गए बादल फटने से ग्रामीणों की सिंचाई नहरें खेती व फसलों सहित कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने वाली है उसके बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा बादल फटने से अभी तक किसी भी तरह से जान माल की हानि की सूचना नही है।