देहरादून
रायपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावित सरखेत में बुधवार को पांचवें दिन तीन शव बरामद हुए। इसमें एक 15 वर्षीय किशोर का शव भी शामिल है। एसओ रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि अनुसार, सरखेत में एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन शवों को बरामद किया। सबसे पहले राजेंद्र पुत्र रंजीत निवासी जैंतवाडी टिहरी का शव मिला। इसके बाद सुरेंद्र पुत्र धीर सिंह निवासी चिफल्टी तौलिया काटल टिहरी का शव बरामद हुआ। दोनों शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल ही रही थी कि एक और शव मिला। इसकी पहचान विशाल (15) पुत्र रमेश भैंसवाड़ सरखेत के रूप में हुई। एसडीआरफ के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के मुताबिक, तीनों शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं। शव घर से 40 फीट की दूरी पर मलबे मिले हैं। उन्होंने बताया कि रंजीत और सुरेंद्र रिश्तेदारों के घर आए थे। अभी सरखेत दो और लोग लापता हैं। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सौड़ा-सरोली पुल में बहे दीपक और गीतराम जोशी की तलाश भी चल रही है।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई