देहरादून
अपने वाहन पर अनोखे नंबर की चाहत लगातार बढ़ती जा रही है। इन खास नंबरों के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। यही वजह है कि इस बार की आनलाइन बोली में 0001 नंबर ने प्रदेश के सभी पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार सबसे ज्यादा कमाई की। राज्य में परिवहन विभाग की ओर से अनोखे नंबर के लिए आयोजित की गई आनलाइन बोली में सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के एक कारोबारी ने 0001 नंबर को 7.66 लाख रुपये में खरीदा।
कारोबारी ने अपनी कंपनी फेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल के नाम पर यह नंबर लिया। हालांकि, अभी वाहन के संबंध में आरटीओ कार्यालय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
उत्तराखंड परिवहन विभाग में देहरादून आरटीओ कार्यालय के यूके-07 नंबर की सीरीज उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्य के लोग भी खरीदना चाहते हैं। वाहन के अनोखे नंबर की बोली में उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के लोग भी शामिल होते हैं।
सबसे ज्यादा चाहत 0001 नंबर की रहती है। अभी तक इस नंबर की सर्वाधिक बोली पांच लाख रुपये थी, जिसे फरवरी 2019 में देहरादून निवासी किन्नर नेता रजनी रावत ने अपनी फारच्यूनर कार के लिए खरीदा था।
0001 ने सात लाख के आंकड़े को किया पार
इस बार नंबरों की आनलाइन बोली यूके07-एफएफÓ सीरीज के लिए थी। आरटीओ (प्रशासन) दिनेश चंद्र पठोई के अनुसार यह पहली बार हुआ है, जब 0001 ने सात लाख के आंकड़े को पार किया।
बोली में 0007 नंबर दूसरे पायदान पर रहा। इसकी कीमत एक लाख 11 हजार रुपये लगी, जिसे योगेंद्र कुमार ने खरीदा। तीसरे पायदान पर 0005 रहा, जिसे ज्योति अरोड़ा ने 70 हजार रुपये में खरीदा। 0009 नंबर 63 हजार रुपये और 0002 नंबर 55 हजार रुपये में लिया गया। बोली में 0008 नंबर 39 हजार रुपये और 0004 नंबर 26 हजार रुपये में बिका। इस दौरान 0003 नंबर 25 हजार रुपये, जबकि 0099 नंबर 22 हजार रुपये में लिया गया।
यूके07-एफईÓ सीरीज की बोली में 4444 नंबर 25 हजार रुपये में बिका। आनलाइन बोली में 0001 नंबर की न्यूनतम आरक्षित धनराशि एक लाख रुपये, जबकि बाकी के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित थी। आरटीओ पठोई ने बताया कि जिन ग्राहकों की बोली लगी है, वह बोली की रकम को आरटीओ कार्यालय में आकर जमा करा दें। तभी यह नंबर उन्हें अलाट होंगे। अगर तय समय में रकम जमा नहीं कराई गई तो बोली निरस्त कर जमानत की रकम जब्त कर ली जाएगी।
आरटीओ कार्यालय के अनुसार, बोली में 7.66 लाख रुपये में 0001 नंबर को अपने नाम करने वाली फेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनलÓ के स्वामी फैजान शेख ने गाड़ी लेने से पहले ही यह नंबर बुक कराया है। सहारनपुर उत्तर प्रदेश के ईदगाह रोड स्थित रेशम हाउस निवासी कारोबारी फैजान शेख को गाड़ी के पंजीयन की फाइल आरटीओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए सूचना भेज दी गई है।
0001 नंबर की बोली की रकम लगातार बढ़ने से परिवहन विभाग की बांछें खिलती जा रही हैं। कोरोना के कारण दो साल तक लड़खड़ाने के बाद यह नंबर लगातार ऊंची बोली में बिक रहा है। सांसद, विधायक से लेकर चिकित्सक, स्कूल संचालक, उद्यमी व कारोबारी इस नंबर के लिए ऊंची बोली लगा रहे हैं। हरिद्वार में साधू-संत व प्रापर्टी कारोबारियों में 0001 नंबर की भारी मांग रहती है।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई