December 21, 2024

मुख्यमंत्री का भर्तियों को लेकर बड़ा बयान, उत्तराखंड की विधानसभा में नियुक्ति के दौरान हुए भाई भतीजावाद को लेकर अब होगी जांच, पटवारी ओर दरोगा भर्ती की भी होगी निष्पक्ष जांच

पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड…

देहरादून

उत्तराखंड की विधानसभा में नियुक्ति के दौरान हुए भाई भतीजावाद को लेकर अब जांच की जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से बात कर मामले की जांच करने का अनुरोध करने की बात कही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास से लेकर मंत्रियों और संघ से जुड़े लोगों के करीबियों को विधानसभा में नियुक्ति दी गई थी।

पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड….

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच करवाने की बात कह दी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्योंकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है लिहाजा वे विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में बात करेंगे और सरकार इसको लेकर होने वाली जांच में पूरा सहयोग करेगी। हालांकि न केवल भाजपा सरकार के दौरान हुई भर्तियों बल्कि पुरानी भर्तियों की भी सरकार जांच करवाने के मूड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से बात करके किसी भी सरकार में हुई नियुक्ति के दौरान गड़बड़ियों की जांच कराने का अनुरोध करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी द्वारा अपने सोशल अकाउंट पर उत्तराखंड में नियुक्तियों के दौरान हो रही गड़बड़ियों का मामला उठाने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहते उन्होंने कभी भी नहीं कहा कि पटवारी भर्ती और 2015 में दरोगा भर्ती किसके समय में हुई थी वह बस इतना कहना चाहते हैं कि चाहे कोई भी संस्था हो और कोई भी सरकार हो नियुक्तियों में यदि गड़बड़ी हुई है तो उन सभी की जांच की जाएगी।