December 21, 2024

जिलाधिकारी की डांट का दिखा बड़ा असर, एसडीएम विकासनगर ने आरकेडिया एवं सुद्धोवाला में नदी श्रेणी की भूमि पर 30 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

देहरादून

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने तथा अवैध कब्जों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत आरकेडिया एवं सुद्धोवाला में नदी श्रेणी की भूमि पर पुश्ता एवं चाहरदीवारी लगाकर अवैध कब्जा किये जाने की प्रयास/शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर भूमि पर किये गये निर्माण कार्यों का ध्वस्त करते हुए 30 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।