उत्तराखंड
केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन के कारण करीब छह हजार तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है। नदी-नालों के उफान पर आने से ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है।पांच जिलों में स्कूलों में शनिवार को भी छुट्टी
वहीं, कुमाऊं मंडल में ऊधमसिंह नगर को छोड़ अन्य पांच जिलों में स्कूलों में शनिवार को भी छुट्टी की घोषणा की गई है। गढ़वाल में भी चार पर्वतीय जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी में आज स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने आज भी भारी वर्षा की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश
प्रदेश में मानसून के फिर जोर पकड़ने और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वर्षा का दौर जारी है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। इससे तमाम नदी-नाले उफान पर हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह दरक रही पहाड़ियां आफत बनी हुई हैं।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई