October 19, 2024

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का विवादित बयान, पहले यूपी पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल, बाद में दी सफाई

 

राधा रतूड़ी,अपर मुख्य सचिव ,उत्तराखंड

देहरादून

उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में निर्दोषों को भी जेल भेजा जाता है और फर्जी खुलासे किए जाते हैं। प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची थी इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पर ही बड़ा आरोप लगा दिया।

 

राधा रतूड़ी,अपर मुख्य सचिव ,उत्तराखंड

वही दूसरी ओर अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अपने दिए गए बयान की सफाई देते हुए कह रही हैं कि सभी प्रदेशों की पुलिस सही तरीके से काम कर रही हैं उनका कहना है कि कोई भी अपराध होता है उसकी जांच सही तरीके से होनी चाहिए और जो वास्तव में दोषी है उसके खिलाफ कड़ी से कार्यवाही होनी चाहिए।