September 17, 2025

गुलदार से बाल -बाल बची चीता कर्मियों की जान, पास बैठे कुत्ते को झपटकर अपने साथ ले गया गुलदार

 

 

देहरादून के रायवाला से एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है ….जिसमें रायवाला पुलिस चीता कर्मियों की जान गुलदार से बाल -बाल बची। वीडियो में पुलिस के पास बैठे कुत्ते को गुलदार झपटकर अपने साथ ले गया। उत्तराखंड में मानव और वन्य जीवो का संघर्ष कोई नई बात नहीं है …ऐसे में आएं दिन गुलदारों के शहर के अंदर विचरण करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको रायवाला का बताया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वीडियो में चीता पुलिस एक पेट्रोल पंप के कार्यालय के बाहर सुस्ता रहे हैं। उनके पास एक कुत्ता बैठा है और थोड़ी देर बाद एक गुलदार आकर उस कुत्ते को झपट कर अपना निवाला बना लेता है, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।