November 22, 2024

जीएसटी बिलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य कर विभाग ने बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना को किया लागू, योजना से उपभोक्ता, जीएसटी बिल लेने के लिए होंगे प्रोत्साहित- आई एस बृजवाल

आई एस बृजवाल, अपर आयुक्त

देहरादून

राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी बिलों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना को लागू किया गया है। विभाग द्वारा इसको लेकर BLIP UK ऐप ज़ारी किया गया है। इसके तहत कोई भी 200 रुपये से अधिक का जीएसटी बिल इस पर अपलोड कर सकते हैं। जिसमे हर महीने 1500 लकी ड्रा निकाले जाएंगे, जिनमे मोबाइल फोन, डिजिटल वॉच व इयरबड शामिल हैं। योजना के मेगा ड्रा में 1888 इनाम दिए जाएंगे, जिनमे कार, बाइक, ई-स्कूटर आदि शामिल हैं। 09 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना पर मुहर लगी थी और योजना 31 मार्च, 2023 तक चलेगी।

अपर आयुक्त आई एस बृजवाल ने बताया कि, योजना से उपभोक्ता, जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे कर संग्रहण में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि, व्यापारियों व उपभोक्ताओं के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है।