सितारगंज
सितारगंज में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों खिलाफ कार्रवाई की है।वही कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने सितारगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापा मारा छापे के दौरान टीम को प्रतिबंधित दवाइयां और एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद हुईं।वही स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को सील कर दिया और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गया है।
बता दें कि इन दिनों उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पूरे जिले में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है वहीं जिलाधिकारी के अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से जगह-जगह छापेमारी कर रहा है वही सितारगंज के वार्ड नंबर 6 में भी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापेमारी कर दुकान को सील किया गया।साथी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्रतिबंध दवाइयां और एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद है।साथी बताया की दवाइयों को कब्जे में लेकर दुकान को सील कर दिया गया है साथ ही कहा कि आगे भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई