January 27, 2026

नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने संभाला पदभार, पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना बताया अपनी प्राथमिकता

 

डॉ0 विनीता शाह, स्वास्थ्य महानिदेशक

देहरादून

राज्य की नई स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने अपना विधिवत चार्ज ग्रहण कर लिया है उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगा। इसके साथ ही रिक्त पदों को भरे जाने पर भी वह विशेष ध्यान देंगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य की तमाम योजनाओ का लाभ आमजन तक पहुंच सके इसके लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है जिससे राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रति व्यक्ति तक पहुंच सके ।।