November 22, 2024

दून की सड़कों में अब नही दिखाए देंगे ऑटो-विक्रम, परिवहन विभाग ने लिया फैसला, वर्तमान में 2500 ऑटो और 800 विकर्मों का हो रहा है संचालन

देहरादून

राजधानी देहरादून की दून की सड़कों में दौड़ रहे ऑटो विक्रम अब आपको नहीं दिखाई देंगे ….. दरअसल परिवहन विभाग ने पिछले 10 सालों से डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रमों को बंद करने का निर्णय लिया है । आपको बता दें कि राजधानी देहरादून की सड़कों में 2500 ऑटो चल रहे हैं तो 800 विक्रम भी राजधानी के सड़कों में दौड़ रहे हैं …. वहीं देहरादून के आरटीओ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मॉनिटरिंग कमेटी के तहत 1998 में कहा था कि देहरादून में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन हो रहा है जिसके तहत इन ऑटो और विक्रमों पर  परिवहन विभाग जल्द सड़कों से हटाने जा रहा है ….. हालांकि उन्होंने कहा की ऑटो और विक्रम संचालकों के साथ बैठक भी की थी …जिसमें उन्होंने भी परिवहन विभाग का पूरा सहयोग करने की बात कही है साथ ही इन विक्रम और ऑटो संचालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी परिवहन विभाग करेगा।