September 18, 2025

महामहिम राज्यपाल ने भराड़ीसैंण विधानसभा में सदन की कार्यवाही के लिए संसदीय कार्य मंत्री के रूप में डा.अग्रवाल की प्रशंसा की

देहरादून
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान महामहिम राज्यपाल  ने भराड़ीसैंण विधानसभा में सदन की कार्यवाही के लिए संसदीय कार्य मंत्री के रूप में डा. अग्रवाल की प्रशंसा की। महामहिम राज्यपाल  ने समावेशी बजट के लिए भी डा. अग्रवाल को बधाई दी।

मंगलवार को राजभवन देहरादून में हुई मुलाकात में मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में अनेक ऐतिहासिक फैसले जनहित में लिए है। इसी क्रम में ही विधानसभा में प्रस्तुत बजट को जनता से संवाद के बाद तैयार किया गया है।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने संसदीय कार्यमंत्री के रूप में सदन की कार्यवाही को चलाने के लिए डा. अग्रवाल की प्रशंसा की। साथ ही बजट के लिए भी बधाई दी। इस मौके पर रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी गईं।