देहरादून
केवल खुराना द्वारा होमगार्ड्स हेल्पडेस्क की स्थापना l
यात्रा सीजन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना द्वारा राज्य के चारों धामों केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में वृद्ध असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता हेतु राज्य में प्रथम बार होमगार्ड हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है l देश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा हेल्प डेस्क से संपर्क कर अपनी यात्रा को सहज बनाया जा सकता है l यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं व यदि कोई श्रद्धालु यात्रा करने में असमर्थ है तो उनको होमगार्ड विभाग द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क में हर संभव मदद दी जाएगी तथा यात्रा संपन्न करायी जाएगी l हेल्प डेस्क के कुशल संचालन एवं प्रभावी बनाए जाने हेतु केवल खुराना द्वारा जनपद चमोली रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी के जिला कमांडेंट होमगार्ड को स्वयं धाम स्थलों में जाने हेतु निर्देशित किया गया है l हेल्प डेस्क में चुस्त-दुरुस्त होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे विदेश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर सकें l स्थापित हेल्पडेस्क 24 घंटे कार्य करेगी l केवल खुराना के किए गए इस अनूठे एवं सराहनीय पहल से होमगार्ड जवान भी अति उत्साहित है इनके द्वारा चार धाम में आ रहे श्रद्धालुओं की पूरे मनोयोग से और कर्तव्य परायणता के साथ मदद की जा रही है केवल खुराना द्वारा इन होमगार्ड जवानों द्वारा किए गए कार्यों के डिस्टिक अप प्रत्येक दिवस होमगार्ड को पुरस्कृत किए जाने की भी योजना बनाई गई है दिनांक 22/05 2023 को जनपद चमोली बद्रीनाथ धाम में पी. इस. अनिल कुमार तथा दिनांक 23/05/2023 को गंगोत्री धाम में होमगार्ड प्रदीप थापा द्वारा किए गए कार्यों के सापेक्ष उनको पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है l
इसी क्रम में एक अनूठी पहल के सापेक्ष केवल खुराना द्वारा अब उक्त हेल्पडेस्क को देश-विदेश से जो भी वरिष्ठ नागरिक चारों धामों में यात्रा करने के इच्छुक हैं अथवा यात्रा करने आ रहे हैं वह भी होमगार्ड विभाग द्वारा जारी नंबरों पर संपर्क कर लाभ ले सकते हैं इसके लिए पृथक से होमगार्ड्स हेल्प डेस्क में जिला कमांडेंट के मोबाइल नंबर के साथ समस्त जिलों के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर( हेल्प डेस्क से संबंधित) भी वर्तमान में जारी किए गए हैं l
*जनपद चमोली(बद्रीनाथ धाम)*
9412972120
9412151246
9997548261
*जनपद रुद्रप्रयाग (केदारनाथ)*
9411116044,
9627187391
7895749198
*जनपद उत्तरकाशी( गंगोत्री एवं यमुनोत्री)*
9415262010,
7618586300
उक्त का मीडिया व अन्य माध्यमों से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पूर्व भी पूर्ण जानकारी पा सकते हैं एवं अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं केवल खुराना की इस पहल की व्यापक सराहना एवं प्रशंसा आम जनमानस द्वारा की जा रही है
More Stories
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई