September 17, 2025

उत्तरकाशी में कामर के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी
उत्त्तरकाशी जनपद अंतर्गत कामर के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की दर्दनाक मौत।
महेंद्र सिंह कि 19 बकरियां तथा हुकम सिंह की दो बकरियां एवं नारायण सिंह की 5 बकरियों की मृत्यु होनी बताए गई है।
कल प्रातः वुधवार को राजस्व टीम तथा पशुपालन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना होगी।