January 24, 2026

बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश की ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, ड्राइवर की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा

श्रीनगर

श्री बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश की ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई , खास बात ये रही की सभी यात्री सुरक्षित है, एसडीआरएफ ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला , ब्रेक फैल होने पर अनियंत्रित होने के कारण श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर ये बस पलट गई,

बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया.. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.. कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है।