रूद्रपुर 29 जनवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी देवेश शाशनी जी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुई।
बैठक के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से संबंधित उपलब्धियों पर विस्तार से प्रधानाचार्य ने अवगत कराया। विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन, अनुशासनात्मक वातावरण तथा नवाचार आधारित शिक्षण प्रयासों को समिति द्वारा सराहना की गयी। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की भूमि का स्थाई हस्तान्तरण कराने का अनुरोध किया। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशासन स्तर पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होने विद्यालय गेट व वॉउंड्री वॉल के पास सीसी टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये ताकि वॉउंड्री के पास कूड़ा डालने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सकें। प्रधानाचार्य ने बताया कि उरेडा विभाग के माध्यम से भोजनालय व छात्रावास में गरम पानी हेतु सोलर गीजर की स्थापना करायी गयी थी जो काफी दिनो से खराब है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को सोलर गीजर का परीक्षण कराकर ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को समय-समय पर विद्यालय में चिकित्सकों की टीम भेज कर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने व दवाई देने के भी निर्देश दिये। उन्होने जेईई/नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराने, विद्यालय हित में तीन आरओ वाटर प्यूरीफायर प्रदान कराने तथा गैस पाइपलाइन सुविधा हेतु प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बेहतर शैक्षणिक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताते हुए विद्यालय परिवार को और अधिक परिश्रम के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु कार्य करने के निर्देश दिये।
सांसद प्रतिनिधि अभिनव चौधरी ने विद्यालय को एक नई रोटी मेकिंग मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिससे भोजन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण निर्माण तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु समन्वित प्रयासों पर बल दिया।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, प्रधानाचार्य कंचन जोशी, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, परियोजना अधिकारी उरेडा संदीप सैनी, उप प्राचार्य पी.के. विद्यार्थी, रमेश चंद्र गौर, मोहन चंद्र सुयाल, कृष्ण पाल, अनुराग शर्मा, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे।



More Stories
यूजीसी कानून के विरोध में सामान्य वर्ग का शक्ति प्रदर्शन
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप