January 24, 2026

सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

रुड़की

रुड़की के भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक में लगी आग का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।गौरतलब है कि रविवार की रात को एक खड़े हुए ट्रक में अचानक आग लग गई और यह आग इतनी बढ़ी की धीरे धीरे उसने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया बताया जा रहा है जिस वक्त यह आग लगी उस वक्त ट्रक स्वामी और ट्रक चालक ट्रक में मौजूद नही थे जिसके बाद ट्रक जलने की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस और फायर विभाग को दी गई जिसके बाद फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद कई घण्टो में इस भीषण आग पर काबू पाया पर तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।