September 17, 2025

यहां हो गयी बड़ी दुर्घटना, ढेला नदी में एक अर्टिगा कार तेज बहाव में बही, 9 लोगो की मौत की आशंका,अभी तक निकाले गए 4 शव।

रामनगर

ढेला नदी में एक अर्टिगा कार बह गई 9 लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है सुबह 5 बजे की है घटना

रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी 4 शव निकाल लिए गए हैं,

कार में अभी भी 5 और शव फसे होने की बात बताई जा रही है

जिन्हें निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। कार बुरी तरह से फसी हुई है।

यह पंजाब के पर्यटक बताए जा रहे हैं