रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग से 6 किलोमीटर की दूरी पर ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग नरकोटा के पास बन रहा बाईपास निर्माणाधीन पुल पर सुबह 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जब आरसीसी कम्पनी के कर्मचारी निर्माणधीन पुल पर काम करने गये तो प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि सैटरिंग कस्ते समय सैटरिंग पल्ट गयी पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहॅूचाया गया है जबकि अभी भी कई लोगों की सैटरिंग के नीचे दबे होने की सभ्भावना है। पुलिस प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहॅूचकर दबे हुए लेागों को निकालने की कोशिश कर रहे है। सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई वहीं 108 एम्बुलेशं के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहॅूचाया गया है। तस्बीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कि किस प्रकार से रेसक्यू किया जा रहा है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई