December 23, 2024

विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, एसटीएफ ने एक सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर थाना कुमाऊं को जिसकी थी तलाश वो आखिर गिरफ्त में आठ माह की मेहनत बाद आया

विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले *नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश*

रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से *साठ लाख की साइबर धोखाधड़ी में नाइजीरियन ओलिव दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से गिरफ्तार*
अभियुक्त से 8 मोबाइल फोन्स,2 लैपटॉप,7 सिम कार्ड्स,4 वाईफाई डोंगल,1 कार्ड रीडर,2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद

नाइजीरियन गैंग के अन्य सदस्य का देश छोड़ कर फरार होनी की संभावना,दूतावास से किया जायेगा संपर्क