August 17, 2025

हादसों का सबब बना बल्लीवाला फ्लाईओवर, मोटरसाइकिल सवार युवक रेलिंग से टकराए एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।

देहरादून

बल्लीवाला फ्लाईओवर में आज सुबह सुबह मोटरसाइकिल सवार युवक रेलिंग से टकराए एक की मौत दूसरा गंभीर घायल।।

26 वर्षीय बद्रीश कॉलोनी निवासी विजय सेमवाल की हुई मौत,
जबकि दूसरे घायल समीर को हायर सेंटर AIIMS किया गया रेफर।।

सिस्टम से बने गलत फ्लाईओवर का खामियाजा भुगत रही आम जनता।।

पूर्व में भी कई हादसों में फ्लाईओवर की खामियों के चलते जान गंवा चुके लोग।।

बढ़ते हादसों के बाद फ्लाईओवर में किए गए थे सुधार के कई प्रयास बावजूद हादसों में नही आई कमी।।

बसंतविहार थाना क्षेत्र के बल्लीवाला फ्लाईओवर की घटना।।