January 24, 2026

देहरादून के मंसूरी रोड पर एक घर मे लगी आग, आग लगने से आसपास ऑफर तफरी का माहौल।

देहरादून

देहरादून के मंसूरी रोड पर होटल जंगल व्यू के सामने घर मे लगी आग,,,, जिसके चलते जाम जैसी स्थिति पूरी रोड पर देखने को मिली। बताया जा रहा है कि देर शाम ये आग लगी, सोनाला गांव निवासी अरुण का ये घर है जिसमे आग लग गयी,आग कैसे लगी इसके कारण का पता नहीं चल पाया हालांकि राजपुर पुलिस मौक़े पर पहुंची गयी है। आग लगने से आसपास ऑफर तफरी का माहौल पैदा हो गया।