September 16, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एक और बडा फैसला, निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से किया गया बर्खास्त

देहरादून

उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस Zero Tolerance नीति के तहत काम कर रहे राज्य के CM पुष्कर सिंह धामी Uttarakhand CM Dhami Strict Action on Corruption के निर्देशों पर एक और बडा फैसला हुआ है। निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से बर्खास्त करने का फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिये गये है। सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो की माल लेकर देहरादून आ रहा था से रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त अजय कुमार को सौॆंपी गई थी।

जांच में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का पत्र शासन को प्रेषित किया गया था जिस पर निर्णय लेते हुये सरकार ने विवादत अधिकारी को से्वा से बर्खास्त करने का फैसला लिया है।