September 18, 2025

एसटीएफ के फंदे में एक और शातिर इनामी, दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी,15 हज़ार का ईनामी गिरफ्तार

देहरादून

एसटीएफ के फंदे में एक और शातिर इनामी।।

एसटीएफ ने की दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी, 15000/रु. के ईनामी की हुई गिरफ्तारी ।

उत्तराखंड के इनामी अपराधियों की धर पकड़ हेतु कई राज्यों में ऑपरेशन चला रही है,एसटीएफ

प्रत्येक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक ठोस प्लान बनाकर गैर राज्यों में एसटीएफ द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि शातिर अपराधी सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर थाना जसपुर से वाँछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 15000 रु. का ईनाम घोषित किया गया था।