रुड़की
हथियारबंद बदमाशों ने ठेकेदार के घर पर धावा बोलकर उन्हें और उनकी पत्नी को धमकाकर 5.70 लाख की नकदी व लाखों की कीमत के जेवर लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दंपती से मारपीट भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जंगल में फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव निवासी अनुज अष्टवाल सरकारी विभागों में ठेकेदारी करते हैं। उनकी पत्नी माया रवि राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में शिक्षिका हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने गांव के बाहर दो मंजिला घर बनाया है। सोमवार रात गांव के कुछ लोगों के साथ घर के आंगन में अनुज ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। करीब साढ़े 11 बजे ग्रामीण उनके घर से चले गए। अनुज दरवाजा बंद करके ऊपर के कमरे में जा रहे थे।
इसी दौरान तीन बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। दो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद घर में जो भी नकदी व जेवर रखे हैं उन्हें देने की बात कही और अनुज को कमरे में ले गए। इस बीच बदमाशों ने उनकी पत्नी को भी बंधक बना लिया और अलमारी खुलवाई। उन्होंने अलमारी में रखे 5.70 लाख रुपये और जेवर लूट लिए। इसके अलावा अनुज की पत्नी के कानों से कुंडल, गले से चेन और हाथों की उंगली से अंगूठी भी लूट ली।
दंपती ने विरोध किया तो उन्हें पीटा गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर जंगल में फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दो बदमाश घर के बाहर निगरानी के लिए खड़े थे। बदमाशों के जाने के बाद अनुज ने शोर मचाया तो ग्रामीण जाग गए और मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही एसओ संजीव थपलियाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
अनुज अष्टवाल ने बताया कि वह इस बार अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार सुबह पत्नी को साथ लेकर नामांकन करवाने जाना था। चुनाव को देखते हुए उन्होंने बैंक से नकदी निकालकर घर में रखी थी लेकिन नामांकन से पहले ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इसके चलते वह मंगलवार को नामांकन नहीं करवाने जा सके।
अनुज अष्टवाल ने हाल ही में नए घर में प्रवेश किया है और वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। परिवार के अन्य लोग पुराने घर में रहते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को अनुज के बारे में पूरी जानकारी रही होगी। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तरह से रेकी की होगी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार सुबह से एक कार गांव में चक्कर काट रही थी। उसमेें चार से पांच लोग सवार थे। ग्रामीणों ने पुलिस को कार का नंबर भी दिया है। पुलिस कार नंबर के आधार पर गहनता से जांच कर रही है।
लूट की घटना के बाद अनुज अष्टवाल ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। यूपी और उत्तराखंड दोनों जगह की पुलिस को एक साथ सूचना मिली। सूचना मिलते ही यूपी पुलिस गांव पहुंची। कुछ देर बाद झबरेड़ा पुलिस भी पहुंच गई। ऐसे में ग्रामीण एक बारगी तो हैरत में पड़ गए कि दोनों प्रदेशों की पुलिस किसी अन्य मामले में तो गांव नहीं आई है।
बदमाशों ने जिस गांव फक्करहेड़ी में ठेकेदार अनुज अष्टवाल के घर सोमवार रात लूट की वारदात को अंजाम दिया है वह हरिद्वार जिले में आता है लेकिन सहारनपुर की सीमा से भी सटा हुआ है। गांव के आसपास का अधिकतर हिस्सा सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में पड़ता है। अन्य हिस्सा झबरेड़ा थाना क्षेत्र में आता है।
सोमवार रात अनुज ने 112 नंबर पर कॉल की तो एक साथ यूपी और उत्तराखंड पुलिस से कॉल कनेक्ट हो गई व सूचना दोनों प्रदेशों की पुलिस को मिली। मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र का होने पर दोनों थानों की पुलिस लौट गई। एक साथ दो प्रदेशों और तीन थानों की पुलिस पहुंचने से ग्रामीण भी हैरत में पड़ गए। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। 112 पर कॉल की तो यूपी पुलिस के पास जा लगी
More Stories
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई
जसपुर में पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर ,दोनों ओर से हुई फायरिंग
एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया