November 22, 2024

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की पहल का असर, बचेगा जनता का समय, जेब पर नहीं पड़ेगा असर

देहरादून: ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा नहीं बनेगा। विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि, 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया। इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

अब नेपाली फार्म में टोल प्लाज नही बनेगा, यानी यहां टोल टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि, इस फैसले से जनता के समय की बचत के साथ धन की भी बचत की जा सकती है। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री निशंक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि जो लोग टोल प्लाजा के लिए धरने पर बैठे है, वह धरना समाप्त करें। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा सभा क्षेत्र में जो जगह टोल प्लाज के लिए चिह्नित की गई थी, वहां टोल प्लाजा नहीं लगेगा।